इस होली में हम तुम हमजोली
खेलेंगे कुछ ऐसी होली ,
दुनिया देखते रह जाएगी ,
खेलेंगे हम प्रित की होली ,
इस होली में हम तुम हमजोली !
मौसम है प्यारा प्यारी सजनिया ,
रंगो सी रंगीली मोरी सजनिया ,
आओ आजाओ सजनिया ,
इस होली में हम तुम सजनिया ,
खेलेंगे हम प्रित की होली ,
इस होली में हम तुम हमजोली !
इस प्रित रंग में रंगी सजनिया ,
गुलाबोे सी गुलाल सजनिया ,
रंगो में डूबी सजनिया ,
आओ आजाओ अब संग मिलकर ,
खेलेंगे हम प्रित की होली ,
इस होली में हम तुम हमजोली !
होली के रंग में रंगे प्रित तो ,
बन जाए मनमीत सजनिया ,
ऐसे रंगेंगे इस प्रित की होली ,
में अबके बरस हम तुम ,
खेलेंगे हम प्रित की होली ,
इस होली में हम तुम हमजोली !
सारे गीले शिकवे मिटाकर ,
गलतफ्हेमियो को ,
होलिका में जलाकर ,
फिर थोडा पास आकर ,
खेलेंगे हम प्रित की होली ,
इस होली में हम तुम हमजोली !
No comments:
Post a Comment