Monday, 17 August 2015

ये तिरंगा हमारा

लगता कितना प्यारा तिरंगा ,
इस देश का शान हमारा ,
सारे हिंदुस्तान का जान हमारा ,
बसता रग रग में जो वो खून हमारा ,
पर इस देश में चन्द लोग ,
हमे फिर भटका रहे ,
कोई कहता केशरिया हमारा ,
कोई कहता हरा हमारा ,
अरे भाई यहा रंग कई जात कई ,
पर कफ़न है सफेद हमारा ,
तो आओ गले लग जाओ ,
और शान से बोलो ये तिरंगा हमारा !

No comments:

Post a Comment