Monday, 17 August 2015

बेटियों से संसार हैं

बेटियो से संसार है ,
यही तो मोक्ष का मार्ग है ,
जहा खुदा भी झुक जाता ,
उसी देवी माँ का रूप है ,
आसमान की परी है ,
माँ काली का रूप है ,
जहा खुदा की रहेमत है ,
बेटी उन्ही के घर है ,
भोली सी सूरत है ,
ममता की मूरत है ,
घर की रौशनी है ,
दो कुल की शान है ,
जिस घर में जन्म आती है ,
लक्ष्मी के रूप में आती है ,
जहा जहा अपने कदम ले जाती है ,
वहाँ वहाँ सदा खुशिया फैलाती है !

No comments:

Post a Comment