Wednesday, 26 August 2015

जाम पर जाम हो जाए , चलो ये शाम उनके नाम हो जाए !

जाम पर जाम हो जाए ,
चलो ये शाम उनके नाम हो जाए !

आज कुछ इस तरह जाम हो जाए ,
पिनेवालों को आज होश आ जाए ,
हर बूंद में है इतना नशा के फिर ,
महफ़िल को आज जोश आ जाए ,

जाम पर जाम हो जाए....

हर प्यासे को जाम मिल जाए ,
हर प्यार को नाम मिल जाए ,
इतना पियो के हर लबो पर ,
दिलबर का नाम आ जाए ,

जाम पर जाम हो जाए....

हर पिने वालों को जाम नजर आया ,
हर बहकते दिल को पैगाम नजर आया ,
हर पिने वाले से तुम पूछो ,
पिने के बाद मजा आया ,

जाम पर जाम हो जाए....

हर बून्द बून्द में इसके अमृत ,
ये हर टूटे दिल का सहारा ,
जितना भी पियो तूम ,
उतना ही आता हैं मजा ,

जाम पर जाम हो जाए....

हर किसी में आज फिर तेरा चेहरा नजर आया ,
भरी महफ़िल में आज फिर तेरा खुमार नजर आया ,
तरसे थे जो लब प्यार का जाम पिने को ,
उन लबो पर आज फिर वही जाम आया ,

जाम पर जाम हो जाए....

No comments:

Post a Comment