Friday, 21 August 2015

कुछ न माँग जालिम जमाने से

कुछ न माँग जालिम जमाने से ,
ये पहले देते है फिर सुनाते है ,
करेंगे एहसान ये एक बार ,
और लाखो बार जताएंगे ,
जिस के पास हैं दौलत ,
वो खुद को भगवान समझते है ,
इसलिए मैं कहेता हू प्यारे ,
न हाथ फैला तू उनके आगे ,
माँगना हैं तो मांग ले ,
तू मेरे भगवान के आगे !

No comments:

Post a Comment