Thursday, 20 August 2015

ये वो सुंदर हिंदुस्तान हैं

हर सुबह जहा मतवाली है ,
हर जगह हरियाली हैं ,
हर रोज नए तराने ,
दुःख सुख के सब साथी ,

ये वो सुंदर हिंदुस्तान हैं !

हैं नदियों का संगम यहा ,
गंगा जमुना सरस्वती यहा ,
इतनी ममता और कहा ,
धरती भी हैं माँ यहा ,

ये वो सुंदर हिंदुस्तान हैं !

सुंदरता की शान यहा ,
धरती के भगवान यहा ,
धरती जहा पूजी जाती हैं ,
हर कण कण में भगवान यहा ,

ये वो सुंदर हिंदुस्तान हैं !

हर दिल में बसता प्यार यहा ,
ममता की बरसात यहा ,
गर मुश्किल आन पड़े तो ,
सब मर मिटने को तैयार यहा ,

ये वो सुंदर हिंदुस्तान हैं !

भाई से भाई को जहा प्यार हैं ,
जहा संस्कारो की बात हैं ,
जहा बेटी पूजी जाती हैं ,
ये वो सुंदर हिंदुस्तान हैं ,

ये वो सुंदर हिंदुस्तान हैं !

No comments:

Post a Comment