Monday, 17 August 2015

फेसबुक अपना यार हो गया

एक यार अपना नया हो गया ,
दिल से बढ़कर नाता जुड़ गया !
आज इस नए मोड़पर ,
फेसबुक अपना यार हो गया !

देखते ही देखते खास हो गया ,
सब के दिलो का यार हो गया !
हँसते गाते मिलते है सब ,
जब से फेसबुक अपना यार हो गया !

बीछड़े यारो को मिलाकर ,
टूटे दिलों को जोड़ गया !
हर राह में अपना छाप छोड़ गया ,
आज फेसबुक अपना यार हो गया !

नए सारे दोस्त बना गया ,
उनके नए राज बता गया !
देखते ही देखते खासम खास हो गया ,
फेसबुक अपना यार हो गया !

चाय पानी भूल कर अब ,
दिन रात स्टेट्स का फैशन हो गया !
सब के आँखों का तारा ऐसा ,
एक फेसबुक अपना यार हो गया !

किसी को प्यार यहा हो गया ,
किसी का यार यहा खो गया !
जब जब जो भी जुड़ा इस्से ,
उसीका फेसबुक अपना यार हो गया !

किसी को धोखा यहा हो गया ,
कोई इसके पीछे लूट गया !
जो भी यहा दिल से मिला ,
उसका फेसबुक अपना यार हो गया !

यही तो जिने का सहारा हो गया ,
दो बिछड़े दिलो का किनारा हो गया !
प्यार यहा अब आम हो गया ,
ऐसा एक फेसबुक अपना यार हो गया !

No comments:

Post a Comment