राह नई चाह नई ,
हर सफर में चुनोती नई !
कुछ टेढ़े मेढ़े कुछ सीधे सादे ,
एक ही मंजिल के रास्ते कई !
सफर आपका पसंद आपका ,
हर रास्ते पर पसंद कई !
पर हर बदलते मोड़ पर ,
कही उनको भूल न जाना !
जो बैठे हैं तेरे इंतजार में ,
कही उनको रुला न जाना !
No comments:
Post a Comment