बन कर तारा आसमान में टिम टिमाउँगा ,
कभी न कभी जुगनू सा चमक ही जाऊंगा !
उम्मीदों की डोर पकड़कर उड़ता जाऊंगा ,
हर मुश्किलो को आसान बनाता जाऊंगा !
कोई लाख गिरादे मैं फिर भी खड़ा हो जाऊंगा ,
हौसलो का पंख लगाकर फिर छा जाऊंगा !
बनाकर एक नई राह उसपर चलता जाऊंगा ,
अपनों के उम्मीदों पर खरा उतरता जाऊंगा !
हर दुश्मनी को दोस्ती में बदलता जाऊंगा ,
एक नई प्यार की कहानी लिखता जाऊंगा !
जो भी मिले उसे अपना बनाता जाऊंगा ,
हर राह में एक दिप जलाता जाऊंगा !
जो भी मिले उसे कागज पर उतारता जाऊंगा ,
बनाकर उसे गजल आपको सुनाता जाऊंगा !
No comments:
Post a Comment