Saturday, 22 August 2015

हिंदुस्तानी हो

जिसके मुख पर लाली न हो ,
दिल से वो दिलवाली न हो !
ऐसी हुस्ना लेकर क्या करूँगा ,
जो हिंदुस्तानी न हो !

तन से हो या मन से हो ,
पर वो सच्ची मर्दानी हो !
काली हो या गोरी हो ,
बस पक्की हिंदुस्तानी हो !

रंग रूप में कैसी भी हो ,
दिलो पे राज करनेवाली हो !
सीधी हो या चंचल हो ,
बस दिल से हिंदुस्तानी हो !

पढ़ी लिखी या अनपढ़ हो ,
या कोई मजहब से हो !
माँ बाप की सेवा करे ,
वो सच्ची हिंदुस्तानी हो !

कपड़े चाहे कुछ भी पहने ,
पर हो तो संस्कारो वाली हो !
मन से एक पति व्रता नारी ,
वो पूरी हिंदुस्तानी हो !

No comments:

Post a Comment