Thursday, 13 August 2015

प्यार और दर्द

प्यार और दर्द का ,
एक गहरा रिश्ता ,
जिस दिल में दर्द नही ,
उस दिल में प्यार नही ,
उनके आँसुवो को ,
अपने आँखों में ले लेना ,
उनके दर्द को ,
अपने दिल में समा लेना ,
भरी महफ़िल में भी तन्हा ,
वो साथ नही होकर भी ,
उनका साथ होना ,
हा यही हैं प्यार !

No comments:

Post a Comment