आँसूवो को पीकर रहे जाता हूँ ,
और वो कहते हैं मुझे आँसू बहाना नही आया !
सिधासाधा एक नेक इंसान हूँ ,
इसलिए अपनों को जताना नही आया !
अपने रूठो को सदा मनाता हूँ ,
इसलिए मुझे रूठना न आया !
हर टूटे दिल जोड़ देता हूँ ,
इसलिए मुझे दिल तोडना नही आया !
लोग तो कहते हैं मैं पत्थर दिल हूँ ,
इसलिए मुझे प्यार करना नही आया !
जो भी मिला उसीमे खुश रहता हूँ ,
इसलिए मुझे मौसम की तरह बदलना नही आया !
No comments:
Post a Comment