Monday 29 August 2016

अगर हो ख़ुद कि तलाश में , तो तुम मुझे याद कर लेना

अगर हो सच्चे दोस्त की तलाश में , तो तुम मुझे याद कर लेना !
अगर बाटना हैं अपना ग़म तो , तुम मुझे याद कर लेना !
हम जैसे इंसान बचे हैं कुछ चंद ,
अगर हो ख़ुद कि तलाश में , तो तुम मुझे याद कर लेना !

Friday 26 August 2016

Badal Sako To Badal Do Bagban Varna

Badal Sako To Badal Do Bagban Varna ,

Kal Tu Baag Me Chaaya ko Tarsega !

Hosh Khokar Bhi Tera Hi Naam Lab Par Aata Hain

Hosh Khokar Bhi Tera Hi Naam Lab Par Aata Hain ,

Bin Piye Ab Mera Pav Ladkhadata Hain !

Ek Tufan Sa Dil Me Uthta Hain ,

Mujhe Har Pal Tu Bewafa Yaad Aata Hain !

Chehare Se Shuru Hui Mohabbat

Chehare Se Shuru Hui Mohabbat ,

Aksar Bisatr Par Khatm Ho Jati Hain !

Aur Dil Se Shuru Hui Mohabbat ,

Aksar Zanmo Zanam Tak Chalti Hain !

Jo Kisi Ki Aukat Dekhe Wo Insan Nhin Hota

Jo Kisi Ki Aukat Dekhe Wo Insan Nhin Hota ,

Bandukh Ki Goliyon Se Kbhi Izahar Nhin Hota !

Yun To Ladkiyan Kabhi Marti Nhin Shayari Par ,

N Jane Janab Tumhe kyun Ye Guman Ho Gaya !

Wednesday 24 August 2016

कर अपनी आँखे बंद जय श्री कृष्ण नाम जपले

सुबह शाम तू ध्यान लगा ,
हर पल प्रभु के गुण गान गा !
समय को न यू ब्यर्थ गँवा ,
जय श्री कृष्ण नाम पता जा !

हँसते जपले रोते जपले ,
गाते जपले नाचते जपले !
मिला हैं जो ये चार पल तो ,
 हर पल में जय श्री कृष्ण नाम जपले !

इसी नाम में सत्य हैं ,
इसी नाम में मोक्ष !
बैठे बैठे तु भी ये काम करले ,
जय श्री कृष्ण तु नाम जपले !

बसे सबके रोम रोम में ,
हर फ़िज़ा हर वादियों में !
 कर अपनी आंखें बंद ,
 जय श्री कृष्ण का नाम जपले !
@ ॐTiwari

हर शब्द मेरा मेरे दिल का दर्द है

हर शब्द मेरा मेरे दिल का दर्द है पढ़ लिया करो , 
न जाने कौन सी शायरी मेरी आखिरी हो जाए !

Monday 15 August 2016

डरते नहीं तलवारों गोलियों के बौछार से , हैं दम तो आज़मा ले युद्ध के मैदानो में !

वीर शिवाजी महाराणा प्रताप के परछाईं हैं ,
फूल नहीं हम शोलों की औलाद हैं !

डरते नहीं तलवारों गोलियों के बौछार से ,
हैं दम तो आज़मा ले युद्ध के मैदानो में !

हर गली गली में गूँज रहा यहीं नारा हैं ,
सुन ले पाकिस्तान ये कश्मीर हमारा हैं !

हम भारत माँ के दीवाने हैं सीना तान कर चलते हैं ,
हम हैं शेर तो तुम वो कुत्ते जो हर गली में घूमते हैं !

इंसान नहीं अंगार और फ़ौलाद हैं हम ,
छोड़ दे गीदड़ भक्ति देना हम शूर वीरों की औलाद हैं !

हम राम परशुराम ॐ का नाद हैं ,
सुन ले गद्दारे वतन पाकिस्तान , ये कश्मीर हमारा हैं !

Wednesday 10 August 2016

मैं सारी ख़ुशियाँ तेरे नाम लिख दूँ !

ये सुनहरी सुबह वो मस्तानी शाम ,
आ तेरे नाम मैं ये अपना सारा जीवन लिख दूँ !

तु जो दे इजाज़त तो तुझपर कुछ लिख दूँ ,
ये धरती चाँद सितारे आ तेरे नाम लिख दूँ !

होंठ गुलाबी नैन शराबी ये तो सब लिखते हैं ,
आ मैं तेरे रूह पर कुछ लिख दूँ !

मैं शायर हूँ बस तेरे अश्को का ,
आ मैं तेरे हर आँसुओं के बूँद पर लिख दूँ !

जो दर्द हैं तेरे इस ग़ज़ल के नाम कर दे ' महेश ' ,
आ मेरे पास मैं सारी ख़ुशियाँ तेरे नाम लिख दूँ !

Monday 8 August 2016

दिल में जो मलाल हैं उसे ज़ुबा तक लाइए

दिल में जो मलाल हैं उसे ज़ुबा तक लाइए ,
अपने आँखों को ज़रा मेरे रुमाल के पास लाइए !
हम औरों के लिए जीते हैं अपने लिए नहीं ,
गर हमपर हो भरोसा तो अपने ख़याल में मुझे लाइए !

अपने क़दमों को थोड़ा हमारे पास लाइए ,
बे ख़ौफ़ होकर अपने दिल का हाल बतलाए !
जीत और हार से मेरा कोई नाता नहीं ,
गर मेरे दोस्ती में हो कोई दाग़ तो मुझे बतलाइए !

गर तूफ़ानो में हो घिरी तो हमें बताइए ,
गर जानना हैं ज़ख़्म कि गहराई तो हमारे पास आइए !
न मैं कोई मझनु न न मैं कोई फ़रिश्ता ,
गर हो खोज में सच्चे दोस्त के तो मेरे पास आइए !

बिछड़ने के पहले मिलना भी ज़रूरी था

बिछड़ने के पहले मिलना भी ज़रूरी था ,
आँसू बहाने के पहले हँसना भी ज़रूरी था !
जैसे ज़रूरी हैं जीने के लिए खाना ,
वैसे ही जीने के लिए तेरा आना भी ज़रूरी था !

इस दुनिया के भीड़ में एक तेरा साथ भी ज़रूरी था ,
हाथ छूटने के पहले हाँथ थामना भी ज़रूरी था !
जैसे ज़रूरी हैं अंधेरे के लिए रोशनी ,
वैसे ही मुझे तेरा भी मिलना ज़रूरी था !

प्यार के पहले एक भ्रम भी होना ज़रूरी था ,
दिल में बसने के पहले दिल से निकलना भी ज़रूरी था!
जैसे ज़रूरी हैं जीने के लिए साँस लेना ,
वैसे ही मेरे जीवन में में तेरा भी आना ज़रूरी था !

ना जाओ हमें छोड़कर के डर लगता हैं ,

ना जाओ हमें छोड़कर के डर लगता हैं ,
ना जाओ हमें छोड़कर के दिल मचलता हैं !
बिन आपके ये कैसी होगी दुनिया ,
ये सोचकर ही हमें जीने से डर लगता हैं !

हमारा कहेना मानलो ,
तुम ही हम लोगों की जान हो ,
तुम्हीं दोस्त तुम्हीं प्यार ,
तुम्हीं हमारी सब कुछ हो !

गर हुई हो हमसे कुछ ख़ता ,
तो हमको आज माफ़ करो !
हमसे यूँ न रूठो ' Jasmine  ' ,
हमको अपने साथ करो !
Aapka dost 

Saturday 6 August 2016

यहाँ ज़िंदा कौन हैं

बहूँ बेटियाँ लूट रहीं ,
और तमाशा देख रहा संसार !
ये जनता यूँही मुर्दों की तरह खड़ी देख रही.....
अब आप बताइए यहाँ ज़िंदा कौन हैं !!

भूखे मर रहे ग़रीब बच्चे ,
और कोई खाना बर्थ नालों में फ़ेक रहा !
ये जनता यूँही मुर्दों की तरह खड़ी देख रही.....
अब आप बताइए यहाँ ज़िंदा कौन हैं !!

सच्चाई का दम घोटा जा रहा ,
और झूठ चौराहे पर नाच रहा !
ये जनता यूँही मुर्दों की तरह खड़ी देख रही.....
अब आप बताइए यहाँ ज़िंदा कौन हैं !!

आज माँ बाप सारे वृद्ध आश्रम में पल रहे ,
बड़े बुज़र्गो का हो रहा चारों और अपमान !
ये जनता यूँही मुर्दों की तरह खड़ी देख रही.....
अब आप बताइए यहाँ ज़िंदा कौन हैं !!