Friday 31 May 2019

दिल में जगाकर एक ख़्वाब चलता चला हूँ ! उनके दिए हर घाव पर मैं बस मुस्कुराता चला हूँ !!

दिल में जगाकर एक ख़्वाब चलता चला हूँ !
उनके दिए हर घाव पर मैं बस मुस्कुराता चला हूँ !!


Saturday 18 May 2019

सफ़र ज़िंदगी का गुज़ारूँ कैसे , मैं उसको सवारूँ कैसे ! जो देख कर भी अनदेखा कर दे , मैं उसको पुकारूँ कैसे !!

सफ़र ज़िंदगी का गुज़ारूँ कैसे ,
मैं उसको सवारूँ कैसे !
जो देख कर भी अनदेखा कर दे ,
मैं उसको पुकारूँ कैसे !! 

Friday 17 May 2019

वो चाँद मुझसे बहोत शरमाती हैं

मेरे आते ही छुप जाती हैं !
वो चाँद मुझसे बहोत शरमाती हैं !!

फिरती हैं चंचल हवाओं सी !
वो चाँद हमें बहोत भरमाती हैं !!

लहू बनकर छा जाती हैं नस नस में !!
वो चाँद मेरा ज़रा करामाती हैं !!

मोहब्बत की दुनिया में महबूब साथ हो ! सफ़र जैसा भी हो सनम का हँथो में हाथ हो !!

मोहब्बत की दुनिया में महबूब साथ हो !
सफ़र जैसा भी हो सनम का हँथो में हाथ हो !!

तुम्हें पा कर पाया मैंने सुख संसार का , तुम्हीं सहारा तुम्हीं मेरी मंज़िल प्यार का ! छोड़ न देना कही साथ माँ , ये भक्त प्यासा हैं बस तुम्हारे दुलार का !!

तुम्हें पा कर पाया मैंने सुख संसार का ,
तुम्हीं सहारा तुम्हीं मेरी मंज़िल प्यार का !
छोड़ देना कही साथ माँ ,
ये भक्त प्यासा हैं बस तुम्हारे दुलार का !!

जब जब तेरे नैना , हमे बुलाते हैं । तेरे प्यार के जाल में , हम फसे चले आते हैं !

जब जब तेरे नैना , हमे बुलाते हैं ।
तेरे प्यार के जाल में ,  हम फसे चले आते हैं !

Tuesday 14 May 2019

रिश्तों से रिश्तों को मिलाती हैं घर को घर ये बनाती हैं दबाकर ख़ुद की ख़ुशी , लिए होंठो पर मुस्कान इसलिए नारी सदा महान कहलाती हैं

रिश्तों से रिश्तों को मिलाती हैं
घर को घर ये बनाती हैं 
दबाकर ख़ुद की ख़ुशी , लिए होंठो पर मुस्कान 
इसलिए नारी सदा महान कहलाती हैं 

जीवन उतार चढ़ाव से भरा हैं आप इसकी आदत बना ले

जीवन उतार चढ़ाव से भरा हैं
आप इसकी आदत बना ले



Friday 10 May 2019

आपकी और आपके देश की तरक़्क़ी आपके हाथों में हैं जिसे भी चुने सोच समझकर

आपकी और आपके देश की 
तरक़्क़ी आपके हाथों में हैं
जिसे भी चुने सोच समझकर 

शोहरत और दौलत से भी बड़ा ग़रीब और लाचारों की दुआ हैं अगर ये पा लिया तो समझो आपने सब कुछ पा लिया

शोहरत और दौलत से भी बड़ा 
ग़रीब और लाचारों की दुआ हैं 
अगर ये पा लिया तो समझो 
आपने सब कुछ पा लिया 




आप अपना वोट ज़रूर दे पर सोच समझकर आपका एक वोट देश को ग़द्दारों से बचा सकता हैं

आप अपना वोट ज़रूर दे पर सोच समझकर
आपका एक वोट देश को ग़द्दारों से बचा सकता हैं 


चेहरे से सुंदर व्यक्ति ज़रूरी नहीं अंदर से भी सुंदर हो

चेहरे से सुंदर व्यक्ति 
ज़रूरी नहीं अंदर से भी सुंदर हो 


आना जाना ज़िंदगी की रीत हैं ! अमर वहीं जिसका सबके दिलों पे जीत हैं !!

आना जाना ज़िंदगी की रीत हैं !
अमर वहीं जिसका सबके दिलों पे जीत हैं !!

Thursday 9 May 2019

कमर शराबी , चाल बवाल बा

बदन गुलाबी , हुस्न धमाल बा ,
चेहरा नवाबी , नैन कमाल बा !
ज़ुल्फ़ कटार , होंठ मायाजाल ,
कमर शराबी , चाल बवाल बा !
         

तुम ही ग़ज़ल मेरी तुम ही मेरी जाने बहार

तुम ही रोशनी मेरी
तुम ही मेरी पूरी कायनात

तुम ही रूह मेरी 
तुम ही मेरी जीने की आस

तुम ही हक़ीक़त मेरी 
तुम ही मेरा ख़याल

तुम ही ताक़त मेरी 
तुम ही मेरी सरकार 

तुम ही धड़कन मेरी 
तुम ही मेरी साँस

तुम ही लहुँ मेरी 
तुम ही मेरी आग 

तुम ही ज़रूरत मेरी
तुम ही मेरी प्यास

तुम ही नशा मेरी 
तुम ही मेरी होशोहवास

तुम ही क़लम मेरी 
तुम ही मेरी किताब

तुम ही ग़ज़ल मेरी 
तुम ही मेरी जाने बहार 

Tuesday 7 May 2019

ख़यालों ही ख़यालों में पास आ जाता हैं कोई

ख़यालों ही ख़यालों में पास जाता हैं कोई ,
जाने कब कैसे भा जाता हैं कोई !
हम यहाँ और मन भटकता हैं वहाँ ,
बातों ही बातों में हमें चुरा जाता हैं कोई !!

आपको देखा तो लगा धरती पर चाँद उतर आया हैं ! घिर गई हैं घटा प्यार की फिर मौसम दीवाना आया हैं !!

आपको देखा तो लगा धरती पर चाँद उतर आया हैं !
घिर गई हैं घटा प्यार की फिर मौसम दीवाना आया हैं !!


Monday 6 May 2019

पल में बदल जाएगी कुर्सी , तुम बोलो वो सरकार ला दूँगा !

पल में बदल जाएगी कुर्सी !
तुम बोलो वो सरकार ला दूँगा !!

सोया हुवा शेर हूँ !
जागा तो भ्रष्ट नेताओं के लिए मौसम ख़राब ला दूँगा !!

बस जागने की हैं देर !
फिर देखों क्रांति का सैलाब ला दूँगा !!

समझना ना हम जनता को नादान !
चाहे जब सरकार हिला दूँगा !!

मेहनत से ही संसार हैं मेहनत से ही मिठास हैं ( मज़दूर दिवस की शुभकामनाएँ )

मेहनत से ही संसार हैं 
मेहनत से ही मिठास हैं 

मज़दूर दिवस की शुभकामनाएँ

मेहनत से ही हर दिन की सूरवात हैं 
उसका मेहनत ही भगवान हैं 
मज़दूर मजबूर जो कुछ भी कह लो 
उसका जीना ही एक संग्राम हैं

दिल की बात दबा के न रखना होंठो को सिला के न रखना जो भी हैं बात कह दो यहीं हैं राज़ जीने का याद रखना

दिल की बात दबा के न रखना 
होंठो को सिला के न रखना 
जो भी हैं बात कह दो 

यहीं हैं राज़ जीने का याद रखना 

न रख आँखों में वासना मन में गंदगी कर इज़्ज़त नारी का नारी हैं बंदगी !!

न रख आँखों में वासना मन में गंदगी 
कर इज़्ज़त नारी का नारी हैं बंदगी !!

मान ले उस परवरदिगार को बस इतना बहोत हैं !!

ज़िंदगी की राह में चाह बहोत हैं !
सँभल जा बंदे कठिन ये राह बहोत हैं !!

कब तक भटकेगा और की चाह में !
मान ले जो कुछ मिला वो बहोत हैं !!

चाहे मत जा मंदिर , मस्जिद , गुरुद्वार !
मान ले उस परवरदिगार को बस इतना बहोत हैं !!

हँसकर गुज़ारले सफ़र ये ज़िंदगी का ! दुःख सुख आते जाते रहेंगे ज़िंदगी की राह में !

हँसकर गुज़ारले सफ़र ये ज़िंदगी का !
दुःख सुख आते जाते रहेंगे ज़िंदगी की राह में !

गर शायरियाँ करने से ही लड़के या लड़कियाँ पटती तो दुनिया के सारे लोग शायर होते Copyright :-#ॐTiwari

गर शायरियाँ करने से ही 
लड़के या लड़कियाँ पटती
तो दुनिया के सारे लोग शायर होते 


सम्भाल कर रखना उसे जो पास हैं ! वरना खोकर यहाँ कोई दोबारा नही मिलता !!

सम्भाल कर रखना उसे जो पास हैं !
वरना खोकर यहाँ कोई दोबारा नही मिलता !!

चुरा लू तुझसे तुझको हो जो तेरी रज़ा

तू कहेर तू जहेर 

तू लहेर तू डगर

तू हवा तू फ़िज़ा 

तू धुँध तू ख़ीजा 

चुरा लू तुझसे तुझको 

हो जो तेरी रज़ा 

बस तू और तेरी मुस्कान चाहिए

साथ तुझसा एक हमसफ़र चाहिए !

बस तू और तेरी मुस्कान चाहिए !!


हाथों में हाथ लिए बलखाती वो कमर चाहिए !!

जीने के लिए तेरे होंठो का रसपान चाहिए !


हो जहाँ तेरा साथ ऐसा एक डगर चाहिए !

तेरे साथ मुझे एक रास्ता अंजान चाहिए !!


जहाँ हो बस्ती प्यार की ऐसा एक नगर चाहिए !

मुझे तेरे क़दमों की पहचान चाहिए !!

हर सवालों का तेरी आँखों में एक जवाब होता हैं

तेरी आँखो में सदा एक ख़ुमार होता हैं !

हर सवालों का तेरी आँखों में एक जवाब होता हैं !!


मेरी आँखो में तेरा ही शुमार होता हैं !

देखने को तुझे ये नयन बेक़रार होता हैं !!


अंधेरे में एक जुगनू सा होता हैं !

तेरी आँखो से रोशन मेरा जहाँ होता हैं !!


मस्त मौसम सा मल्हार होता हैं !

तेरी आँखो में एक सैलाब होता हैं !!


क़रार में भी बेक़रार होता हैं !

तेरी आँखो का नशा दिल के आर पार होता हैं !!

हैं अभी दूर कारवाँ राही तू चलता चल

मंज़िल की हैं तलाश तो चलता चल !

हैं अभी दूर कारवाँ राही तू चलता चल !! 


ठुकराना हैं आदत लोगों की तू संभलता चल !

आँसुओ को छुपाकर मुस्कान में मंज़िल की ओर बढ़ता चल !!


सुनकर ताने लोगों की तू निखरता चल !

बनकर दीपक तू अंधेरे को चिरता चल !!


बाटकर प्यार अपने घमंड को कुचलता चल !

लेकर आँसू तू हँसी देता चल !

कैसे कहूँ छुप छुप कर तेरा ही नाम लेता हूँ

कैसे कहूँ छुप छुप कर तेरा ही नाम लेता हूँ !

मैं जब भी होता हूँ तनहा तुझे ग़ज़ल बना लेता हूँ !!


बनाकर तुझे ग़ज़ल हर शब्दों में पिरो लेता हूँ !

मैं यूँही शब्दों में थोड़ा रो लेता हूँ !!


रो रो कर आँसुओ में तेरी तस्वीर बना लेता हूँ !

लगाकर गले उस तस्वीर को मैं भी थोड़ा जी लेता हूँ !!


जी कर तेरी यादों में ख़ुश हो लेता हूँ !

छुपाकर आँसुओं को ख़ुशी में मैं होंठों को सी लेता हूँ !!

तेरी आँखो को ख़ुशबू का बदन कहेता हूँ

तेरी आँखो पर एक ग़ज़ल कहेता हूँ !

सब को आए समझ , शायरी ऐसी सरल कहेता हूँ !!


शराब मयखना कहेता हूँ !

तेरी आँखो को नशे का सरताज कहेता हूँ !!


भेद सारे दिल के मैं रोज़ कहेता हूँ !

तेरी आँखो को मैं अपनी क़लम कहेता हूँ !!


भूल पाओगी चंद कुछ ऐसे लफ़्ज़ कहेता हूँ !

तेरी आँखो को धरती का स्वर्ग कहेता हूँ !!


वो चाँदनी रात वो मस्तानी चाल कहेता हूँ !

तेरी आँखो को ख़ुशबू का बदन कहेता हूँ !!