Tuesday 21 April 2015

किसी अदाओं के हम भी कायल हैं

किसी अदाओं के हम भी कायल हैं ,
किसी नैनो से हम भी घायल हैं !
पर उन्हें हम कैसे बताये ,
हम आपके प्यार में पागल हैं !

Sunday 19 April 2015

आँखों में समन्दर हैं दूर कही मनमीत हैं

आँखों में समन्दर हैं ,
दूर कही मनमीत हैं !
बहता चला आँसुओ में ,
मेरा ही खुद का घरोंदा हैं !

Saturday 18 April 2015

हर जनम आपका साकार हो

हर जनम आपका साकार हो ,
यूँही खुदा तुमपर मेहरबान हो !
आप इस जहाँ में कही भी रहो दोस्त ,
सदा यूँही आपके चेहरे पर मुस्कान हो !

लेकर आया नया सबेरा वो बुलन्दियों का पैगाम

लेकर आया नया सबेरा वो बुलन्दियों का पैगाम ,
हँसते गाते मुस्कुराते बीते आपका सुबह शाम !
न हो रहो में कही काँटे खुशियों भरा हो हर साल ,
मुबारक हो आपको ये जनम दिन वाला साल !

एक नई खुशियो की किरण आपके फिर जीवन में आया

एक नई खुशियो की किरण ,
आपके फिर जीवन में आया !
लेकर अपनों का प्यार ये ,
एक नई रौशनी आया !
सदा खुश रहो यूँही आप ,
यही नया पैगाम लाया !
फिर नया एक साल लेकर ,
हैप्पी बर्थडे वाला दिन आया !
यूँही मुस्कुराते जीते रहो सदा ,
यही अपनों का पैगाम लाया !


आकाश में तारो की तरह टिम टिमाते रहो

आकाश में तारो की तरह टिम टिमाते रहो ,
हर दिल की धड़कन बनकर धड़कते रहो ! 
ये नया सूरज ये नया आसमान होंगे आपके साथी ,
बस यूंही आप मुस्कुरा कर दोस्तों से मिला करो !


Friday 17 April 2015

प्यार की डोली सजा देंगे पास आओ तो जरा , मांग तेरी सजा देंगे पास आओ तो जरा !

प्यार की डोली सजा देंगे पास आओ तो जरा ,
मांग तेरी सजा देंगे पास आओ तो जरा !

दिल से दिलों को मिला देंगे पास आओ तो जरा ,
प्यार करना सीखा देंगे पास आओ तो जरा !

दुनिया से लड़कर दिखा देंगे पास आओ तो जरा ,
रूठो को भी मना लेंगे पास आओ तो जरा !

न जात पात का बंधन हैं पास आओ तो जरा ,
खुशियों का ही मंजर हैं पास आओ तो जरा !

बेशर्म हैं ये जमाना पास आओ तो जरा ,
इन्हें कुछ काम नही पास आओ तो जरा !

हम बैठे हैं नयन बिछाए पास आओ तो जरा ,
होंठो पर फिर प्यास जगी है पास आओ तो जरा !

रात हैं बीत जाने को पास आओ तो जरा ,
दिल में प्यार जगा देंगे पास आओ तो जरा !


खूबसूरती दिल से होती हैं जिस्म से नही ,

खूबसूरती दिल से होती हैं जिस्म से नही ,
सजावट मन की करो तन की नही !
ये तन तो एक दिन मिट जाएगा ,
राख बनकर मिट्टी में मिल जाएगा !
न तू न तेरा निशा रहे जाएगा ,
इन वादियों में तू कहि खो जाएगा !
   इसलिए मैं कहेता हूँ भाई ,
तन से नाता तोड़ मन से नाता जोड़ !

Wednesday 15 April 2015

वख्त बदला तो हालात बदले , सारे अपने रिश्ते दार बदले !

वख्त बदला तो हालात बदले ,
सारे अपने रिश्ते दार बदले !
अब कोई अपना अपना ना रहा ,
सारे नाते फिके निकले !
जो साथ चलते थे अपने ,
वो सारे यार ने रास्ते बदले !
जो घर में रौशनी सी जगमगाती थी ,
उसने भी आज यार बदले !
अब पुकारे भी तो किसे ,
हर एक राह आज जालसाज निकले !

Tuesday 7 April 2015

यादो से कभी दिल नही बहलता

यादो से कभी दिल नही बहलता ,
दूरियों से कभी फर्क नही पड़ता !
मौत भी जिसे कभी जुदा नही कर सका ,
वो प्यार ही हैं जो कभी मर नही सकता !

दूआ मांगी थी आशियाने की ,

साँसे थम जाती हैं पर जान नही जाती

साँसे थम जाती हैं पर जान नही जाती ,
दर्द होता हैं पर आवाज नही होती !
इस सच्चे प्यार की राह में लोंगो ,
अब कोई हुस्न कुर्बान नही होती !

सुबह का मौसम , जैसे जन्नत का एहसास !

सुबह का मौसम ,
जैसे जन्नत का एहसास !
आँखों में नींद और ,
चाय की तलाश !
जागने की मजबूरी ,
थोड़ा और सोने की आस !
आपका दिन शुभ हो ,
हमारी दुआ के साथ !

तुझे पाने की अब कोई और राह नही

तुझे पाने की अब कोई ,
और राह नही !
तू सिर्फ उन्हें ही मिलती हैं ,
जिसे तेरी परवाह नही !
इतना याद आकर ,
फिर मुझे बेचैन न कर !
एक यही सितम काफी हैं ,
जो तुम पास नही !

कोई खुशियों के पीछे भाग रहा , कोई गम में डूब रहा !

कोई खुशियों के पीछे भाग रहा ,
कोई गम में डूब रहा !
इंसान होकर भी ,
मशीनों की तरह भाग रहा !
अपने सारे रिश्तों को ,
धीरे धीरे भुला रहा !
पैसा ही आज खुदा बना ,
बस उसीपर सारा जीवन लूटा रहा !
पर इन को कौन समझाए ,
खुदा के दर पैसे नही ,
तेरी नेकी काम आती हैं !
जब डूबे गा सूरज तेरा ,
तब तेरा नेक कर्म ही काम आएगा !

खामोश चेहरे बात हजारो होते हैं

खामोश चेहरे बात हजारो होते हैं ,
हँसती आँखों में तूफान गहरे होते हैं !
जिनसे अक्सर रूठ जाते हैं हम ,
सच्च में उन्ही से रिश्ते गहरे होते हैं !

काम ऐसा करो के नाम हो जाए

काम ऐसा करो के नाम हो जाए ,
फक्र से माँ बाप का सर ऊँचा हो जाए !
अल्लाह भगवान सब हैं उन्ही के रूप ,
हर दिल के कोने में उन्ही का मंदिर बस जाए !

कही मौला कही खुदा कही भगवान रहते हैं

कही मौला कही खुदा कही भगवान रहते हैं ,
फिर भी दुनिया में औरतो के लाज लूटते हैं !
खुद अपने ही दर्द देकर चले आते हैं दवा देने ,
सुना था इस दुनिया में कही इंसान रहते हैं !

जब जब आता हैं ये सावन ,

जब जब आता हैं ये सावन ,
तेरी याद लाता हैं हरदम !
सोचा इस मौसम में याद न करू ,
पर इस सावन को कैसे रोके हम !

बारिश का ये मौसम , कुछ याद दिलाता हैं

बारिश का ये मौसम ,
कुछ याद दिलाता हैं ,
किसीके साथ होने का ,
एहसास दिलाता हैं ,
फिजा भी सर्द हैं ,
यादे भी तेज हैं ,
आपके प्यार का कुछ ,
अंदाज भी अलग हैं ,
भीगी हुई राते में ,
खामोश सी आहे ,
ऐसे में कुछ कहूँ तो ,
हर लफ्ज मदहोश हो जाते ,
बुँदे जब तन पे गिरते ,
मेरे होश उड़ जाते ,
हर लम्हा तेरा मेरे दिल का ,
एहसास छु जाते ,
ऐसे में तुम्ही सनम ,
करदो दिल की बाते ,
ये मौसम तो पल भर में ,
बीत हैं जाते !

सोने के लिए दूसरा , जीवन ही बहोत हैं ,

सोने के लिए दूसरा ,
जीवन ही बहोत हैं ,
अब जाग जा ,
उम्र तेरी ये बीत रही हैं ,
क्या तेरा क्या मेरा ,
इन उलझनों में क्यूँ पड़ा हैं ,
हुवा अब नया सबेरा ,
अब तो सुधर ले ,
लुटती बहेन बेटी के लाज पर ,
कुछ तो शर्म कर ,
मर गए हैं सब इंसान यहाँ ,
हे नारी अब तू फिर ,
काली का रूप धर !

जगण खुप सुंदर आहे

जगण खुप सुंदर आहे ,
अस जिव देऊ नका ,
एक फूल आल नहीं के ,
रोप ला तुडवु नका ,
सगळ मना सारख होत नाही ,
मना सारखा झालेला विसरु नका ,
सुटटो न कळत पणे हाँथ कोणाचा ,
पण धरलेला हाँथ सोडु नका !

झुकी हुई निगाहों से इकरार हो जाता हैं

झुकी हुई निगाहों से इकरार हो जाता हैं ,
दिल की आवाज से इजहार हो जाता हैं ,
अजनबी कोई शख्स यार हो जाता हैं ,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा ,
खामियों से भी कभी कभी प्यार हो जाता हैं !

होंठ अगर ये महफ़िल में खुल जाएंगे

होंठ अगर ये महफ़िल में खुल जाएंगे ,
आँसू भी आपके आँखों से बहे जाएंगे !
ये मत पूछो के महफ़िल में किसने दगा दिया ,
वरना कुछ अपने ही हमसे रूठ जाएंगे !

ले चला जान मेरी रूठ कर जाना तेरा

ले चला जान मेरी ,
रूठ कर जाना तेरा !
अब तो आजा सनम ,
तुम्ही हो जरूरत मेरा !

मौसम है बारिश का , और याद आई तुम्हारी ,

मौसम है बारिश का ,
और याद आई तुम्हारी ,
बारिश के हर कतरे से ,
आवाज आई तुम्हारी ,
बादल जब भी गरजते ,
दिल की धड़कन बढ़ती ,
हर बूंदों के साथ साथ ,
तुम और भी निखरती ,
जब तेज हवा चली तो ,
तुम यूँ मचली ,
ऐसे मौसम में ,
पास जो तुम हमारे होती !

तेरी हर नफरत को हम प्यार में बदल देंगे

तेरी हर नफरत को हम प्यार में बदल देंगे ,
तेरी हर अदा पर हम जान नेवछावर कर देंगे !
तू साथ होकर भी साथ नही तो क्या ,
हम मरकर भी तुम्हे प्यार करना सीखा देंगे !

जीवन ये बस पल दो पल हैं , न जाने कहा इसका अंत हैं ,

जीवन ये बस पल दो पल हैं ,
न जाने कहा इसका अंत हैं ,
जो होते आँखों के सामने हैं ,
जाने किस पल होते ओझल हैं ,
पल जो ये तेरा बित रहा हैं ,
न आएगा फिर यही कहे रहा हैं ,
अपनों से ही हम रेप लड़ाई करते हैं ,
अपने ही नजरो में हम रोज गिरते हैं ,
अपने ही अपनों के गले काटते हैं ,
फिर साधू बनकर सब को ठगते हैं ,
लेकर इंसानियत का रूप ये ,
हैवानो सा काम करते हैं !

Monday 6 April 2015

जाती नही आँखों से सूरत तेरी

जाती नही आँखों से सूरत तेरी ,
ना जाती हैं दिल से मोहब्ब्त तेरी !
तेरे जाने के बाद होता हैं महेसुस यूँ  ,
हमे और भी ज्यादा जरूरत हैं तेरी !

कुछ भी नही मैं तेरे बिना

कुछ भी नही मैं तेरे बिना !
तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान हैं ,
बस इतना समझ लो की ,
तेरी दोस्ती ही मेरी शान हैं !

वो भी क्या हसीन पल थे जब पास वो थी हमारे ,

वो भी क्या हसीन पल थे जब पास वो थी हमारे ,
उन लम्हों में खोकर अब बची उम्र गुजारनी होगी !
एक बार मुड़कर देख लिया होता तो अच्छा था ,
अब तो करवट बदलकर ही रात गुजारनी होगी !
बहोत चाहा की भुला दू यादों को तेरी दिल से ,
मेरी नही तू ये बात अब दिल को समझानी होगी !
तेरे बगैर जीने की आदत अब डालनी होंगी ,
जिंदगी जीने की अब कोई और राह तलाशनी होगी !

दिल में काम मुख में राम , ऐसे ना मिलेंगे तुम्हे राम ,

दिल में काम मुख में राम ,
ऐसे ना मिलेंगे तुम्हे राम ,
सच्चाई की राह चल साथ होंगे राम ,
भूखो को रोटी खिला मन मंदिर में राम ,
गरीबो को कर मदत तेरे संग हैं राम ,
कर बुराई का नाश तेरे दिल में होंगे राम ,
गिरते को उठा दो तेरे तन में होंगे राम ,
बुजुर्गो का कर सेवा तेरे रग रग में होंगे राम ,

इस जग में आकर आपसा पापा पाया ,

इस जग में आकर आपसा पापा पाया ,
जब सम्भल भी नही सकते थे हम ,
तब आपने ऊँगली पकड़कर चलना सिखाया ,
भूख लगी तो अपने हाँथो से खाना खिलाया ,
मेरे हर गलतियों पर आपने हँस कर मुझे समझाया ,
मेरे लिए आपने पापा बहोत कुछ सहा ,
मेरा बचपन सम्भालते सम्भालते ,
अपना जवानी खोया ,
आपका हाँथ पकड़कर सदा साथ चलेंगे ,
आपकी आँखों में सदा अपना जीवन पाएंगे ,
सहारे की लकड़ी कभी न हाँथो में आने देंगे ,
आपका सहारा बनकर सदा हम साथ चलेंगे !

ना कोई रिश्ता ना कोई नाता हैं

ना कोई रिश्ता ना कोई नाता हैं ,
फिर भी मुश्किलो में साथ निभाता हैं !
जिस राह सब छोड़ जाते हमे ,
उसी राह दोस्त साथ निभाता हैं !

वाह रे तेरी कारीगरी भगवान , उस पर तेरी महिमा अपार !

वाह रे तेरी कारीगरी भगवान ,
उस पर तेरी महिमा अपार !
इस धरती माँ की खातिर ,
तूने बनाया था कभी इंसान !
मीठी वाणी बोलकर ,
करता वह चापलूसी !
अपनों को ही लूटता ,
चंद पैसो के खातिर !
लड़ मरकर वह यहा कीड़े बनगए ,
अपनी ही माँ बहेनो की लाज लूट रहे !
और पेट में ही बेटी को मरवाता हैं ,
फिर शान से खुदको इंसान कहलाता हैं !

एक तेरा दरबार हैं सच्चा मईया , बाकि सब माया जाल हैं तेरा !

एक तेरा दरबार हैं सच्चा मईया ,
बाकि सब माया जाल हैं तेरा !
कौन हैं अपना कौन पराया ,
एक तेरा ही रूप हैं सच्चा मईया !
मुश्किलो में भी हैं साथ तेरा ,
हर मंजिल में हैं रूप तेरा !
जहा भी जाऊ तुझे पुकारू ,
हर जनम तेरे ही शरण आऊ !
और तेरे दरबार में आकर मैं ,
सदा ही अपना शीश झुकाऊँ !

दिल टूट गया पर बिखरता ही नही

दिल टूट गया पर बिखरता ही नही ,
ये दर्द का तूफान सम्भलता ही नही !
मैं तुझे आज भी इतना चाहता हूँ के ,
कोई दूसरा इस दिल में उतरता ही नही !

बादलों में जैसे जैसे काली घटा छाने लगी

बादलों में जैसे जैसे काली घटा छाने लगी ,
वैसे वैसे वो और करीब आने लगी !
करीब आकर वो हमे यूँ तरसाने लगी ,
जैसे बुँदे तन को और जलाने लगी !
वो बारिश में भीगकर यूँ इठलाने लगी ,
हम सब भूलकर उनमें समाने लगे !

न जाने उनपर इतना यकीन क्यों हैं

न जाने उनपर इतना यकीन क्यों हैं ,
उनका ख्याल भी इतना हसीन क्यों हैं !
सुना था प्यार तो खुदा का एक रूप हैं ,
फिर ये जमाना प्यार का दुश्मन क्यों हैं !

दिलों में प्यार के दिये यूँही जलते रहेंगे

दिलों में प्यार के दिये यूँही जलते रहेंगे ,
हम यूँही आप पर हर दम मरते रहेंगे !
चाहे क्यूँ न लेना पड़े हमे हजारो जनम ,
हम आपको हर जनम यूँही चाहते रहेंगे !

Sunday 5 April 2015

ढूंढने ये दिल जिसे इस गली में आया हैं

ढूंढने ये दिल जिसे इस गली में आया हैं ,
कुछ खबर नही वो अपनी हैं या पराई हैं !
दिल को अभी थोडा खामोश रखना दोस्तों ,
वो देखो राह से चलकर फिर एक हुस्न आया हैं !

उनकी महफ़िल सजे जमाने हो गए

उनकी महफ़िल सजे जमाने हो गए ,
खुल के जिए हमे जमाने हो गए !
अब तो बाहों में भर ले ओ जालिम ,
दिल से दिलों को मिले अब जमाने हो गए !

हर बढ़ते कदम पर आपका नाम होगा

हर बढ़ते कदम पर आपका नाम होगा ,
आपके हर अदाओं पर दुनिया का सलाम होगा !
जब तक जीना शान से जीना ,
मरने के बाद तो सभी का खाक होगा !

जीना ऐसे के मरना मुश्किल हो

जीना ऐसे के मरना मुश्किल हो ,
हँसना ऐसे के रोना मुश्किल हो !
किसी से प्यार करना मुश्किल नही ,
प्यार ऐसे करो के जुदा करना मुश्किल हो !

गैरो की बाहों में रहेकर वो हमसे वफ़ा की बात करती हैं !

गैरो की बाहों में रहेकर वो ,
हमसे वफ़ा की बात करती हैं !
ये कैसी मोहब्बत हैं यारो वो बेवफा हैं ,
ये जानकर भी हम उनसे प्यार करते हैं !

जिनसे मिलने को हम यूँ तरस गए

जिनसे मिलने को हम यूँ तरस गए ,
आज खुद ही वो हमे मिल गए !
रो कर वो यूँ हमारे गले से जो लिपट गए ,
उनकी चाहत में हम फिर एक बार लूट गए !

ये कैसा समय अब , इस जहाँ में आया हैं ,

ये कैसा समय अब ,
इस जहाँ में आया हैं ,
आज नर को नारी में ,
नारी को नर में पाया हैं ,
अपने ही लिंग पर ,
लगता हैं उन्हें विश्वास नही ,
नर के खाल में वो ,
बिलकुल नारी सा पेश आता हैं ,
क्रीम पावडर लगाकर ,
वो यूँ लहराता हैं ,
लड़का होकर भी वो
एकलड़की सा शरमाता हैं !
फिर चुपके चुपके वो ,
एक लड़के से ही ,
आशिकी फ़रमाता हैं !

आसमान पे काली घटा छाई हैं

आसमान पे काली घटा छाई हैं ,
आज फिर घरवाली ने दो बात सुनाई हैं !
दिल करता हैं सुधर तो जाऊ मगर ,
बाजूवाली आज फिर भीगकर आई हैं !

अभी तो गिर के सम्भले हैं हम , कही फिर से राह भटक न जाए !

अभी तो गिर के सम्भले हैं हम ,
कही फिर से राह भटक न जाए !

अभी तो दिल से दिल मिले हैं ,
कही ये फिर टूट न जाए !

अभी तो पास आए हैं वो ,
कही फिर हमसे दूर हो न जाए !

अभी तो प्यार की सुरुवात हैं ,
कही सपना ये फिर टूट न जाए !

अभी तो अपना बना हैं कोई ,
कही फिर से अपने रूठ न जाए !

प्यार न होता ईस जग में , तो कुछ नही होता !

प्यार न होता ईस जग में ,
तो कुछ नही होता !
न होती खुदा की खुदाई ,
न होती प्यार में रुसवाई !
कोई न होता अपना ,
सब होता सपना !
न उनका इंतजार होता ,
न दिल बेकरार होता !
प्यार के बिना न ये ,
सुंदर संसार होता !
न आप जैसा कोई ,
अपना सच्चा यार होता !