Sunday 14 February 2016

प्यार की ये परिभाषा और कहाँ हैं

हुस्न और प्रेम की भारत में मिसाल हैं ,
गोरे गोरे गालों की गुलाल में सारी कायनात हैं  !

दुनिया में कड़वा चौथ और कहाँ हैं ,
चाँद के दर्शन में सुहागिनों की जान और कहाँ हैं !

सात जन्मो का प्यार इस दुनिया में और कहाँ हैं ,
वो प्रेम के प्रतीक कृष्ण और राधा और कहाँ हैं !

पायल की ये झंकार और कहाँ हैं ,
दुनिया में घूँघट में लाज और कहा हैं !

मीरा सी प्रेम दीवानी और कहाँ हैं ,
राधा और बाँसुरी की तान और कहाँ हैं !

बिंदिया कंगना झुमका ये शान और कहाँ हैं ,
प्यार की ये परिभाषा और कहाँ हैं !

No comments:

Post a Comment