Friday 12 February 2016

अपना होश किसी पर तुम भी गँवाकर देख लो

प्यार की नगरी में क़दम ज़रा बढ़ाकर देख लो ,
अपना होश किसी पर तुम भी गँवाकर देख लो !

बाँहों में उनके समाकर कभी देख लो ,
होंठों से होंठ ज़रा सटाकर देख लो !

कैसे बहकते हैं क़दम किसी के ,
तपते फूलों के पंखुड़ियों को ज़रा चूमकर देख लो !

देखना चाहो हुस्न की आग तो ,
कभी उनके अधरों को छूकर देख लो !

होश उनके भी खो जाएँगे  ,
ज़रा पैरों को सहेलाकर देख लो !

होती हैं क्या भूख चाहत की लोगों ,
चाहें तो तपते बदन पर अधरों को रखकर देख लो !


No comments:

Post a Comment