Friday 13 November 2015

फूलों की गुड़िया आफत की पुड़िया

दिखती हों तुम फूलों की गुड़िया ,
पर हो तुम एक आफत की पुड़िया !
मधु जैसा हैं हुस्न तुम्हारा ,
पर दिमाग से थोड़ा पैदल हो !

दिल्लगी के नाम पर तुम ,
सदा ही खुर्चालिया करती हो !
प्यार जताकर सदा ही तुम ,
सबका दिल तोड़ती हो !

चलती हो जब यूँ बलखाकर ,
कितनो को मार गिराती हो !
अपने इन्ही अदाओं से ,
तुम सबपर बिजली गिराती हों !

अपने इस नैनो की जाल से ,
प्रेम जाल बिछाती हो !
फिर थोड़ा सा पास बुलाकर ,
सदा ही सब को ठगती हो !

भोली भाली सूरत हैं तेरी ,
पर बड़ी शरारत करती हो !
मस्ती में तुम बिलकुल ,
सबकी नानी लगती हो !

No comments:

Post a Comment