Thursday 26 November 2015

जीवन की भूल भुलैया

सच्चाई की राह चलते ,
अब कोई नज़र नहीं आता !
घोर अँधियारे बड़ा ,
कहीं रोशनी नज़र नहीं आता !

दीप जलाए खड़ा हूँ ,
कोई राह नज़र नहीं आता !
साया भी अब साथ छोड़ने लगा ,
तो वो अंतिम घड़ी नज़र क्यों नहीं आता !

आज इंसान यहाँ ,
इंसान के काम नहीं आता !
पड़े मुश्किल में जो ,
कोई किनारा नज़र नहीं आता !

कहाँ जाऊँ किसे पुकारू ,
कोई हमराज़ नज़र नहीं आता !
जीवन की भूल भुलैया में ,
कोई खेवैया नज़र नहीं आता !

No comments:

Post a Comment