Sunday 16 August 2015

फिर भी कहेते मेरा देश महान

हर जगह चोरो का राज ,
हर गली में है एक बेईमान ,
चवराहे पर खड़ा डाकू सीन तान ,
फिर भी कहेते मेरा देश महान !

इस देश के नेताओं का क्या कहेना ,
समय आया तो दिख जाते हैं ,
वरना जुगनू की तरह उड़ जाते ,
फिर भी कहेते मेरा देश महान !

नेता हो या अभिनेता ,
हो चाहे चवकीदार ,
पैसा ही आज भगवान ,
फिर भी कहेते मेरा देश महान !

हर गली हर कूचे में खड़ा है एक भाई ,
हर लोंगो से लेते पैसे व् मलाई ,
चोर पुलिस सब मौसेरे भाई ,
फिर भी कहेते मेरा देश महान !

हमसे वो है या हम उनसे ,
ये पुलिस वाले है बड़े अच्छे ,
हर बात पर लेते पैसे ,
फिर भी कहेते मेरा देश महान

सिमा पर हर हाल में डटे जवान ,
देश के खातिर वो हो जाते कुर्बान ,
उनकी ही बीवी बच्चे खड़े सड़को पर झोली तान ,
फिर भी कहेते मेरा देश महान !

हर कोई आज वासना का पुजारी ,
हर नुक्कड़ पर खड़ा एक बलत्कारी ,
आँखे बंद कर ये सब देख रही सरकार ,
फिर भी कहेते मेरा देश महान !

जिस नारी को है पूजते ,
उसी नारी को आज ,
अपने ही बाप भाई उसे लुटते ,
फिर भी कहेते मेरा देश महान !

आज के उफ़ ये नवजवान ,
फैशन के नाम पर नांघा नाच ,
शर्म हया बेच महफ़िल में नन्घे ,
फिर भी कहेते मेरा देश महान !

देख् गार्डन चौपाटी आज ,
बना हैं ये रोमांस पार्क ,
खुल्लम खुल्ला सब करते हैं ,
फिर भी कहेते मेरा देश महान !

खुद से अपनी लाज लुटवाते ,
हर जगह आशिकी फरमाते ,
फिर चुपकेसे ये एबॉर्शन करवाते ,
फिर भी कहेते मेरा देश महान !

No comments:

Post a Comment