Thursday 24 December 2015

हुस्न परी

वो थी आगे आगे ,
मैं था उसके पीछे पीछे !
वो हुस्न की परी थीं ,
बड़ी हीं नाजों से पली थी !

कुछ दूर पीछा करते हीं ,
उसने मूड कर देखा !
देखकर उसको ऐसा लगा ,
जैसे मैंने खुदा को देखा !

दिल ने छेड़ा तराना ,
मौसम ने नग़मा गाया !
ली अंगड़ाई जब उसने ,
सूरज ने भी शीश झुकाया !

देख के उसकी ज़ालिम अदा ,
ये बादल भी घिर के आया !
बिन मौसम के आज इसने ,
पानी हैं बरसाया !

शाम सुहानी हुई तो ,
तेरा हुस्न और भी छाया !
मेरे दिलो दिमाग़ पर ,
हर पल हैं तेरा ही साया !

No comments:

Post a Comment