Tuesday 29 December 2015

अपनी सभ्यता अपनी संस्कृति

अंग्रेज़ी की ऐसी हवा चली की सब अपनी भाषा भूल गए ,
औरों का नव वर्ष याद रहा ख़ुद का नव वर्ष भूल गए !

हर तरफ़ लोंग ऐसे नव वर्ष में आज खों गए ,
अपनी ही असभ्यता पर हम दीवाने हो गए !

अंग्रेज़ चले गए पर अंग्रेज़ी सभ्यता छोड़ गए ,
और हम ग़ुलामों की तरह उनकी सभ्यता अपना गए !

उनकी वेशभूषा उनकी बोली में हम यूँ खो गए ,
उन्होंने अपनाई साड़ी और हम ख़ुद नंघे हों गए !

आज हम ख़ुद की नज़रों में न जाने कितना गिर गए ,
फ़ैशन के आडंबर में हम अपने गाँव को ही भूल गए !

चलो छोड़ो फ़ैशन की दुनिया चलते हैं फिर उस गाँव की ओर ,
अपनी संस्कृति अपनी सभ्यता अपने देश की मिट्टी की ओर !

No comments:

Post a Comment