Saturday 12 December 2015

रावण की गाथा

आज की इस दुनिया में ,
रावण ही राम पर हावी हैं !
इसलिए चारो और ,
भ्रष्टाचार आज जारी हैं !

घर घर में बैठा रावण ,
गली में न कहीँ राम हैं !
अब खुद ही सोचो लोगो ,
होना क्या अंजाम हैं !

पर उस युग का रावण ,
बड़ा ही संस्कारी था !
शिव का सच्चा भक्त ,
स्वर्ग तक उसने सीढ़ी बनाया था !

एक सच्चा ब्राह्मण था ,
एक शुरवीर योद्धा था !
बस अपनी मुक्ति की खातिर ,
उसने ये सारा खेल रचा था !

वेदों का ज्ञात था ,
सारे जग को उसने जीत था !
सीता को हर लाया ,
पर कभी न उसको उसने छुवा था !

आज के युग के रावण को देखो ,
पैसो पर जुल्म करता हैं !
और अपनी हवस के लिए ,
अपने ही माँ बहेनो की इज्जत लूटता हैं !

No comments:

Post a Comment